प्रशिक्षण की गुणवत्ता हेतु प्रशिक्षण प्रदाताओं के साथ सीडीओ ने की गई समीक्षा बैठक
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, गाजियाबाद विभाग द्वारा जनपद में चलाये जा रहे प्रशिक्षण की प्रगति की समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी महोदय के कक्ष, विकास भवन, गाजियाबाद में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिनमें जनपद को आवंटित योजनावार और प्रशिक्षण प्रदातावार लक्ष्यों के सापेक्ष उपलब्धि की समीक्षा, प्रशिक्षण कार्य की समीक्षा एवं अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा की गई। प्रशिक्षण प्रदाता जीवन ज्योति ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूट फॉर टेक्नो एंड इंफोसोल्यूशन प्रा. लिमिटेड, जीकेआर इंफ्राकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सिनर्जी टेलीमैटिक्स प्राइवेट लिमिटेड। लिमिटेड, जीआईटीआई गाजियाबाद, सॉफ्टसोल्व 24७7 प्राइवेट लिमिटेड, सक्सेना इलेक्ट्रॉनिक्स, । शांति देवी पुंडीर शिक्षा प्रसार समिति, चौधरी पवन सिंह शिक्षा समिति एवं मेवाड़ विश्वविद्यालय द्वारा प्रशिक्षण प्रदान करने उपरान्त समय से लक्ष्य समाप्त करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये। टी०ओ०टी० प्लेसमेन्ट, प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं प्रोजेक्ट प्रवीण के अन्तर्गत आने वाले राजकीय विद्यालयो के लिये प्रशिक्षण हेतु दिशा निर्देश प्रदान किये गये। जीरो पावर्टी के अन्तर्गत ज्यादा से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर सेवायोजित कराने हेतु दिशा निर्देश जारी किये गये। बैठक में प्रशिक्षण प्रदाता, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, गाजियाबाद के जिला समन्वयक के०डी० मिश्र, एम०आई०एस० मैनेजर, अरूण कुमार पाण्डेय, सन्दीप कुमार एवं डाटा आॅपरेटर राहुल कुमार उपस्थित रहें।