गाजीपुर। कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के पाली गांव में पार्टी के पैसों को लेकर विवाद में दबंगों ने मां-बेटे को मारपीट कर घायल कर दिया, जिससे 55 वर्षीय महिला मनसा देवी की मौत हो गई और बेटा वृद्धिचंद्र प्रजापति 25 वर्ष पुत्र ज्ञानेंद्र चंद्र प्रजापति गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह शव रखकर कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। सूचना पर तहसीलदार कौशल चौरसिया व कोतवाली प्रभारी नंदकुमार तिवारी पुलिस बल संग पहुंचे और आश्वासन देकर मामला शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है। इस संबंध में कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नंदकुमार तिवारी ने बताया कि मृतका के पुत्र की तहरीर पर अश्वनी राय व छोटू राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।