गाजीपुर। पुलिस लाइन सभागार में पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वैभव कृष्ण ने पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा की मौजूदगी में अपराध समीक्षा गोष्ठी की।
बैठक में सभी सर्किल क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष, प्रभारी निरीक्षक और शाखा प्रभारी शामिल हुए।
डीआईजी ने अपराध नियंत्रण को लेकर सख्त तेवर दिखाते हुए महिला संबंधी अपराध, टॉप-10 अपराधी, गुंडा, माफिया, शराब तस्कर और गौ-तस्करों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगवाने और लिंक करने, कंट्रोल रूम स्थापित करने, बीट प्रणाली के सुदृढ़ीकरण, आईजीआरएस, ऑपरेशन दृष्टि व त्रिनेत्र की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर, सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी और अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।