शाहबाद रामपुर । शुक्रवार को रामपुर की तहसील शाहबाद के मंगोली स्थित एक इंटर कॉलेज में आपदा मित्रों के साथ-साथ कॉलेज छात्र-छात्राओं को भी मॉक ड्रिल कार्यक्रम के तहत बाढ़, भूकंप, आग से बचाव के लिए मॉकड्रिल कार्यक्रम चलाया गया। इस कार्यक्रम में एसडीआरएफ द्वारा बताया गया के बाढ़, भूकंप आने पर स्वयं का बचाव करते हुए लोगों को भी किसी प्रकार सुरक्षित स्थान पर ले जाकर कैसे बचाया जा सकता है। वहीं किसी स्थान पर आग लग जाने की स्थिति में आग में फंसे लोगों को किस प्रकार निकाला जा सकता है एवं आग पर काबू पाने के लिए कौन-कौन सी प्रतिक्रियाएं की जा सकती हैं। इस मॉकड्रिल कार्यक्रम में एसडीएम हिमांशु जी , तहसीलदार अमित कुमार , नायव तहसीलदार हरीश जोशी , कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत, लेखपाल मनोज यादव सहित अनेकों अधिकारी रहे। वहीं आपदा मित्रों में विजयपाल,सुरेंद्र कुमार, राहुल कुमार, अरविंद, दुष्यंत, धीर सिंह, ऋषभ, राम सिंह, अतुल, सिंटू, दिनेश, आदि रहे।