किरतपुर । थाना परिसर में बुधवार देर रात वकीलों ने पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। दर्जनों वकील पुलिसकर्मियों पर एक अधिवक्ता से अभद्रता का आरोप लगाते हुए थाने में ही धरने पर बैठ गए और पुलिस प्रशासन हाय हाय, पुलिस की गुंडागर्दी नहीं चलेगी नहीं चलेगी जैसी जोरदार नारेबाजी की।यह घटना किरतपुर थाना परिसर के बाहर बोरी बिचाकर धरने पर बैठकर हुई, जहां किरतपुर एडवोकेट एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ता इकट्ठा हुए। उनका आरोप है कि थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने अपने काम से थाने गए अधिवक्ता इमरान अहमद के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।अधिवक्ताओ के कार्य करने के तरीके को गलत बताया जिससे सभी अधिवक्ताओ की मर्यादा को ठेस पहुंची।इस घटना से अधिवक्ताओं में रोष फैल गया। उन्होंने थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। देर रात्रि एसोसिएशन के मुख्य व्यक्तियों के साथ थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने वार्ता कर मामले का निपटारा किया। धरना प्रदर्शन में नगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन लाल,अधिवक्ता रवि मेहरा,हसन अली चौधरी,साधना रस्तोगी,शहजाद अहमद,मोहन लाल,सुलेमान अंसारी,विपुल अग्रवाल,प्रिंस गुप्ता,अभिनव अग्रवाल,अमन,पूजा प्रजापति,मौ. आज़म,अनवर,अंकित रस्तोगी,दर्शित अग्रवाल,मुजाहिद जमा खान,सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे। युवक लापता ,मां ने जताई अनहोनी की आशंका
नहटौर। धामपुर थाना क्षेत्र के गांव पाडली मांडू निवासी बबली पत्नी विजयपाल ने सीओ धामपुर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 15 सितंबर की रात ग्राम अखाड़ा के ग्राम प्रधान अमर सिंह व गांव की एक किशोरी ने उसके पुत्र अंकित कुमार को फोन कर अपने पास बुलाया था।उस दिन से अंकित का कोई पता नहीं चल रहा है। किशोरी के घर के पास अंकित के कपड़े मिले हैं। बबली ने अपने पुत्र अंकित के साथ कोई अप्रिय घटना घटित होने की आशंका व्यक्त की है। सीओ के आदेश पर पुलिस ने ग्राम प्रधान व किशोरी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है। सीएचसी पर नसबंदी कैंप का आयोजन
नहटौर। परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सीएचसी पर नसबंदी कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें जिला अस्पताल से आए डॉ.नरेश जौहरी व उनकी टीम ने 9 महिलाओं की नसबंदी की। नसबंदी के बाद सभी को दवाईयां देकर घर भेज दिया गया। डॉ.आशीष कुमार आर्य, बीपीएम अमित श्रीवास्तव, स्टाफ नर्स शरद, नीशू, फार्मेसिस्ट अरूण कुमार, एलटी सौरभ कुमार, रिकांशु राठौर आदि उपस्थित रहे। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.आशीष कुमार आर्य ने प्रोत्साहित राशि लाभार्थियों के खाते में भेजने की बात कही है।