उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र की महायोजना 2051 को लेकर परामर्श समिति की बैठक हुई
उन्नाव । कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र की महायोजना 2051 को लेकर परामर्श समिति की बैठक हुई। इस योजना का मुख्य उद्देश्य लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, रायबरेली, सीतापुर और हरदोई का सुनियोजित विकास करना है। बैठक में लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से नियुक्त एईकाम इंडिया और इजिस इंडिया के परामर्शदाताओं ने महायोजना के उद्देश्य और कार्यप्रणाली की जानकारी दी। योजना में क्षेत्रीय भूमि का उपयोग, आर्थिक विकास, कृषि, पर्यटन, यातायात, परिवहन प्रणाली, बुनियादी ढांचा और पर्यावरण संरक्षण शामिल हैं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि डाटा कलेक्शन में विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि डाटा गुणवत्तापूर्ण और त्रुटि रहित होना चाहिए। साथ ही सभी विभागों को आपस में समन्वय बनाकर काम करने को कहा। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह, उप जिलाधिकारी शुभम यादव, उप निदेशक कृषि सहित अन्य संबंधित अधिकारी और एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।