पुलिस मुठभेड़ में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, फायरिंग में अभियुक्त के पैर में लगी गोली

Share
पुलिस मुठभेड़ में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, फायरिंग में अभियुक्त के पैर में लगी गोली
भदोही। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के कुशल पर्यवेक्षण में थाना औराई पुलिस टीम द्वारा दिनांक 31अगस्त को पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबीरी सूचना पर पुलिस मुठभेड़ में वादी के बहन के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ (बैटरी का पानी) फेंकने तथा गाली गुप्ता व जान से मारने की धमकी देने पर थाना औराई पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 372/2025 धारा 118(2),351(3),352 बीएनएस का वांछित अभियुक्त मुकेश कुमार पुत्र स्वर्गीय संतूराम निवासी ग्राम सहसेपुर (टेढ़वा) थाना औराई जनपद भदोही उम्र 27 वर्ष को ग्राम सहसेपुर रेलवे पटरी के दक्षिण तरफ आरसीसी रोड बहद थाना औराई से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर तथा एक अदद खोखा कारतूस व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग के दौरान अभियुक्त मुकेश कुमार के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है। घायल अभियुक्त को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ट्रामा सेंटर औराई भेजा गया है। जहां घायल अभियुक्त की स्थिति सामान्य है। पुलिस उच्चाधिकारीगण के नेतृत्व में फॉरेंसिक टीम/फील्ड यूनिट द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए थाना औराई पर मुकदमा अपराध संख्या 375/2025 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *