रुपईडीहा में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
बहराइच ( रुपईडीहा )। नगर के थाना परिसर व माल गोदाम में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही श्रद्धा, उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भव्य झांकियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें बाहर से आए कलाकारों ने श्रीकृष्ण लीलाओं पर आधारित मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। पूरे क्षेत्र में भक्ति और उल्लास का माहौल रहा। माल गोदाम के कार्यक्रम में नगर पंचायत चेयरमैन डॉ. उमाशंकर वैश्य, अधिशासी अधिकारी राम बदन उपस्थित रहे । वहीं थाने के कार्यक्रम में विधायक राम निवास वर्मा, क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युम्न सिंह, नगर पंचायत चेयरमैन डॉ. उमाशंकर वैश्य, अधिशासी अधिकारी राम बदन और ब्लॉक प्रमुख जे.पी. सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु व नगरवासी मौजूद रहे। थाने में हुए कार्यक्रम की व्यवस्था रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत की अगुवाई में की गई थी।