प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिशिक्षु मेला तथा वृहद स्तरीय रोजगार मेले का होगा आयोजन, करायें पंजीकरण
गाजियाबाद। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गाजियाबाद ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया कि निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, उ०प्र०, लखनऊ एवं मिशन निदेशक, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, उ०प्र०, लखनऊ के निर्देशों के क्रम में दिंनाकः 14-07-2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गाजियाबाद (स्थित मुरादनगर) में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिशिक्षु मेला तथा वृहद स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। जिसमें गाजियाबाद एवं एन०सी०आर० क्षेत्र के अधिष्ठानों द्वारा प्रशिक्षार्थियों को शिशिक्षु प्रशिक्षण योजना तथा रोजगार हेतु चयन की कार्यवाही की जायेगी। शिशिक्षु प्रशिक्षण योजना एंव रोजगार हेतु चयनित प्रशिक्षार्थियों को भारत सरकार द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार वेतन देय होगा। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिशिक्षु मेला एंव रोजगार मेले में प्रतिभाग किये जाने हेतु अभ्यर्थी अपने समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छायाप्रति के साथ किसी भी कार्य दिवस में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गाजियाबाद (स्थित मुरादनगर) अथवा उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन कार्यालय, विकास भवन गाजियाबाद में उपस्थित होकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं, तथा संलग्न क्यू०आर० कोड के माध्यम से भी पंजीकरण कर सकते हैं। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिये संस्थान में हैल्प डेस्क स्थापित की गई है।