शादी की सालगिरह के दिन नवविवाहिता की मौत, परिजनों ने जिला अस्पताल में किया हंगामा, गलत इंजेक्शन और रिश्वत का आरोप
उन्नाव। शादी की पहली सालगिरह एक परिवार के लिए मातम में बदल गई, जब एक 21 वर्षीय नवविवाहिता की जिला अस्पताल में डिलीवरी के कुछ ही घंटों बाद संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना गंगाघाट थाना क्षेत्र के सांभर खेड़ा गांव की है, जहां रहने वाली लक्ष्मी पत्नी संदीप की गुरुवार को जिला अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डिलीवरी के बाद स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा गलत इंजेक्शन दिए जाने के कारण उसकी जान चली गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और स्टाफ पर पैसे मांगने का भी आरोप लगाया। बता दे कि जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मी की शादी 3 जुलाई 2024 को चम्पापुरवा निवासी संदीप के साथ हुई थी। गुरुवार को दोनों की शादी की पहली सालगिरह थी। इसी दिन सुबह लक्ष्मी को प्रसव पीड़ा होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। डिलीवरी सामान्य (नार्मल) रही और शुरुआती जांच में मां-बच्चा दोनों ठीक बताए गए। परिजनों का कहना है कि डिलीवरी के कुछ समय बाद लक्ष्मी की हालत अचानक बिगड़ने लगी। जब उन्होंने इसकी जानकारी स्टाफ को दी तो एक इंजेक्शन दिया गया, जिसके कुछ ही देर बाद लक्ष्मी की स्थिति गंभीर हो गई और उसने दम तोड़ दिया। वहीं बच्चा (बेटा) स्वस्थ है। परिजनों ने आरोप लगाया कि डिलीवरी से लेकर इलाज के हर चरण में स्वास्थ्यकर्मियों ने पैसे की मांग की। एक रिश्तेदार ने बताया, “नर्सों और वार्ड स्टाफ ने बार-बार रुपए मांगे। हमने जैसे-तैसे इंतजाम कर दिया, लेकिन जब हालत बिगड़ी तब किसी ने ध्यान नहीं दिया। उल्टा एक इंजेक्शन दे दिया जिससे उसकी मौत हो गई।” घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू हो गया। मृतका के परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और दोषी स्वास्थ्यकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर स्थिति को शांत किया।