उन्नाव में तीन वाहनों की टक्कर, बस पलटी, पिकअप क्षतिग्रस्त, 17 यात्री घायल, ट्रक चालक हुआ फरार
उन्नाव। पीटीसी काली मिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत एफ-84 के पास गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, मुर्गी दाने से लदी एक पिकअप व प्राइवेट बस को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि प्राइवेट बस सड़क किनारे पलट गई, जिसमें सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में लगभग 17 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस व एम्बुलेंस को दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस बल और कई एम्बुलेंस पहुंचीं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए तत्काल सीएचसी सफीपुर और सीएचसी फतेहपुर 84 में भर्ती कराया गया है। कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बता दे कि घटना के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा, लेकिन पुलिस की तत्परता से जल्द ही यातायात व्यवस्था दोबारा सुचारु कर दी गई। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाने के लिए क्रेन की मदद ली गई, जिससे मार्ग पूरी तरह से साफ कराया गया। इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी (सीओ) सफीपुर मधुप नाथ मिश्रा ने बताया कि ट्रक की टक्कर से हादसा हुआ है। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं।