अविरल वाटिका का डीएम ने किया उद्घाटन
सोनभद्र। वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत सदर ब्लाक के मगुराही ग्राम पंचायत के अविरल वाटिका का मंगलवार को जिलाधिकारी बीएन सिंह ने उद्घाटन किया। इस दौरान डीएम ने लोगों को वित्तीय साक्षरता के तहत प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, मुद्रा योजना, विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड एवं इससे बचने के उपाय के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डीएम ने नियमित बचत करने एवं बैंकों द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। कहा कि यह योजना अति लाभकारी सस्ती एवं उपयोगी है तथा यह योजना आम जनता के लिए ही है। वर्तमान समय में हो रहे विभिन्न तरह के साइबर फ्रॉड से बचें एवं अपना पैसा सुरक्षित बैंकों में ही रखें। समूह की महिलाएं नियमित रूप से अपने खातों से लेनदेन करें ताकि खाता निष्क्रिय न हो एवं लिए गए सीसीएल की धनराशि समय से अदा करें, ताकि बैंकों के नजर में उनका छवि अच्छी बनी रहे। कार्यक्रम के दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक सलन बागे ने बताया कि यह अभियान 1 जुलाई से 30 सितंबर तक नियमित रूप से चलाया जाएगा, जिसका एसओपी तथा रोस्टर सभी बैंक शाखाओं को उपलब्ध करा दिया गया है। शाखाएं रोस्टर के हिसाब से अपने आवंटित ग्राम पंचायत में कैंप करें एवं इसकी रिपोर्टिंग उसी दिन अग्रणी बैंक कार्यालय को करें, ताकि उसे पोर्टल पर अद्यतन किया जा सके। कैंप में इंडियन बैंक मधुपुर शाखा द्वारा चार समूहों को सीसीएल स्वीकृति पत्र जिलाधिकारी के हाथों से वितरित कराया गया। इंडियन बैंक मंडलीय कार्यालय मिर्जापुर के मुख्य प्रबंधक अभिषेक कुमार ने योजनाओं के बारे में बताया।