राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, गाजीपुर में धूमधाम से मना अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस

Share

राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, गाजीपुर में धूमधाम से मना अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस

गाजीपुर। राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, गाजीपुर में प्राचार्य प्रो0( डॉ) राजेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह दिन महान नर्स फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्म दिवस पर हर वर्ष 12 मई को मनाया जाता है। नर्स हमारे समाज की रीढ़ हैं। वे दिन – रात बिना थके बिना रुके मरीजों की सेवा में जुटी रहती है। चाहे वो अस्पताल हो या कोई आपदा की स्थिति नर्सें सबसे आगे खड़ी रहती है। चिकित्सालय प्रभारी डॉ अनुपमा राय ने कहा कि उनकी करुणा ,सेवा भावना और समर्पण आद्बितीय है। आज का दिन हम सबको यह याद दिलाता है कि स्वास्थ्य सेवा में नर्सों का योगदान अमूल्य है हमें उनका आदर करना चाहिए और उनके कार्य को सराहना चाहिए। आइए,हम सभी मिलकर उन्हें धन्यवाद दें और उनके इस योगदान को सलाम करें। प्राचार्य महोदय ने सभी नर्स को “सम्मान -पत्र “देकर सम्मानित किया व समर्पण भाव से कार्य करने का संकल्प दिलाया। डॉ अनुपमा राय द्वारा सभी नर्स को स्माइली बैज लगाकर विकट परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए कार्य करने की प्रेरणा दी। तत्पश्चात केक काटकर मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर अस्पताल के समस्त चिकित्सक डॉ ए0पी0सिंह, डॉ अवध कुमार सिंह, डॉ आनंद दुबे , योग प्रशिक्षिका प्रतीक्षा पांडेय , पैरामेडिकल स्टाफ व प्रशिक्षु चिकित्सक ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *