पत्रकार रत्नेश सिंह बने राष्ट्रीय समाज पार्टी के पश्चिमी उत्तरप्रदेश मीडिया प्रभारी
ग़ाज़ियाबाद। आज राष्ट्रीय समाज पार्टी ने पत्रकार रत्नेश सिंह को पश्चिमी उत्तरप्रदेश के मीडिया प्रभारी बनाया है। पार्टी के एससी एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश कुमार के प्रस्ताव पर पार्टी के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष महादेव जानकर ने माला एवं पार्टी का पटका पहना कर रत्नेश सिंह को मीडिया प्रभारी घोषित किया एवं बधाई दी। ज्ञात हो कि रत्नेश सिंह विगत कई वर्षों से मीडिया में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। श्री सिंह प्रिंट मीडिया, पोर्टल के साथ – साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी ईमानदार एवं निष्पक्ष पत्रकारिता करते हैं। इनकी ग़ाज़ियाबाद के मीडिया के लोगों में एक अच्छी छवि है। महादेव जानकर ने कहा कि रत्नेश सिंह के पार्टी से जुड़ने से पार्टी को और बल मिलेगा और पार्टी के विस्तार एवं प्रचार-प्रसार में काफी मदद मिलेगी। महादेव जानकर आगामी 31 मई को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में लोकमाता अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती को ऐतिहासिक रूप से मनाने की तैयारियों के लिए कार्यकर्ताओं से संवाद करने के लिए ग़ाज़ियाबाद पहुँचें। उन्होंने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। नरेश कुमार ने कहा कि पार्टी को ऐसे ही ईमानदार एवं कर्मठ लोगों की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम में नोएडा ग़ाज़ियाबाद के तमाम अधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।