गाजियाबाद। मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय, विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी महोदय श्री अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में एफ0पी0ओ0 की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें एफ0पी0ओ0 द्वारा किये जा रहें क्रिया क्लापों पर विस्तृत चर्चा की गयी। जायद—2025 में गन्ने के साथ सहफसली खेती करने वाले एफ०पी०ओ० यथा मुरादनगर फ्रूटस फार्मर प्रोडयूसर कम्पनी लिमिटेड तथा भोजपुर शुगरकैन फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड द्वारा अवगत कराया गया कि गन्ने के साथ मिर्च, गन्ने के साथ उर्द एवं मूंग, गन्ना के साथ मिर्च एवं टमाटर की सहफसली खेती की जा रही है। मण्डी समिति में आवंटित दुकानों के माध्यम से सब्जियों के विक्रय के सम्बन्ध में सचिव मन्डी समिति द्वारा एफ०पी०ओ० से अपेक्षा की गयी कि मुख्य द्वार पर एफ०पी०ओ० के होर्डिग एवं बैनर लगा दिये जाये, जिससे अधिक से अधिक लोग को इसकी जानकारी हो सके। फार्मर आई०डी० एवं फार्मर रजिस्ट्री के सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी निदेशकों को निर्देशित किया गया कि एफ०पी०ओ० से सम्बधित सभी सदस्यों की फार्मर रजिस्ट्री एवं फैमिली आईडी का कार्य पूर्ण करा लिया जाये। इस कार्य हेतु उप कृषि निदेशक, एफ०पी०ओ० स्तर पर विशेष अभियान चलाना सुनिश्चित करे। बैठक में उप कृषि निदेशक, जिला कृषि आधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, डी०डी०एम० नावार्ड, एल०डी०एम० के साथ-साथ कृषक उत्पादक संगठन के बोर्ड आफ डायरेक्टर ललित त्यागी, आबिद, जयवीर, सी०बी०बी०ओ० निशान्त गौड़ उपस्थित रहे।