विधार्थियों ने प्रदर्शित किए वैज्ञानिक स्तर के वर्किंग मॉडल

Share
धामपुर। दिशा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। इस दौरान विधार्थियों ने वैज्ञानिक स्तर के वर्किंग मॉडल बनाकर प्रदर्शित किये। जिनका अतिथियों ने अवलोकन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के महासचिव मुकेश कुमार अग्रवाल, संयुक्त सचिव अनिरूद्ध अग्रवाल, प्राचार्य अनुज अग्रवाल, रजिस्ट्रार राजीव कुमार व अकेडमिक इंचार्ज अमित विश्नोई ने संयुक्त रूप से मॉ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में माइक्रोबायोलाजी विभाग के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें विधार्थियों ने वैज्ञानिक स्तर के वर्किंग मॉडल बनाकर प्रदर्शित किये। निर्णायक मंडल में प्राचार्य फार्मेसी अनुज अग्रवाल, अमित विश्नोई, गौरव सिंह, डा० एकता मलिक द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र/छात्राओं के परिणाम स्वरूप प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मॉडल (मानव पाचन तंत्र) में मौ० अफान, मौ० आवेश, मदीहा, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले मॉडल (लेजर सुरक्षा) छात्र/छात्रा निकिता चौहान, जुवेरिया, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मॉडल (अम्लीय वर्षा) में महविश, इल्शा रहमान, महक, जोया जैदी रहें। कार्यक्रम के समापन में कालेज के संयुक्त सचिव अनिरूद्ध अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं के कार्य की सराहना की। उन्होंने आने वाले समय में ऐसे कार्यकमों को आयोजित कराने के लिए कहा। जिससे छात्र-छात्राओं का चहुमुखी विकास हो सकें। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के शिक्षक प्रीति विश्नोई, जौली चौहान, रेशु रानी, मानसी, मधुलिका राजपूत, प्रभात कुमार, जीत सिंह आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *