अल नजीब कंपनी के दो कर्मचारियों के सेवानिवृत होने पर सम्मानित कर विदा किया गया 

Share
नजीबाबाद। अल नजीब कंपनी नजीबाबाद के दो कर्मचारियों के सेवानिवृत होने पर दी गई भावभीनी विदाई उनकी मेहनत और ईमानदारी की प्रशंसा की गई । अल नजीब कंपनी की रमपुरा स्थित सदर ब्रांच में विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें कंपनी के सीनियर मैनेजर ऑडिट सैक्शन इंचार्ज शारिक अहमद व साहनपुर शाखा के कैशियर मौहम्मद असलम के सेवानिवृत होने पर सम्मान समारोह व विदाई समारोह की अध्यक्षता कंपनी के जनरल मैनेजर गय्युरुल हक बिलाल व संचालन नसीम आलम एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने सेवानिवृत होने वाले दोनों कर्मचारियों के द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा की और उनके द्वारा की गई मेहरात और ईमानदारी से किए गए कार्य से प्रेरणा ले कर सभी को कार्य करने की नसीहत की गई । वहीं इस मौके पर सीनियर मैनेजमेट के द्वारा सभी शाखा प्रबंधकों को कहा गया कि वह अपने नीचे काम करने वाले कर्मचारियों से नरमी भरा बर्ताव करे और छोटे कर्मचारियों से भी अपने बड़ों का व शाखा प्रबंधकों का और सीनियर अधिकारियों का सम्मान करने को कहा गया । इस दौरान सेवानिवृत होने वाले दोनों कर्मचारियों को फूल मालाएं पहना कर सम्मानित किया गया और दोनों को पुरुस्कार भी दिए गए। इस मौके पर गय्युरुल हक बिलाल,नईमुल हसन ,मौहम्मद सरवर, इकबाल फारूकी , अब्दुल शमी , लईक अहमद, अब्दुल रहमान अल्वी , शहजाद नोमानी , डॉ वसीम बारी ,सईद अहमद ,आदि ने अपने विचार रखे कार्यक्रम का सफल संचालन नसीम आलम एडवोकेट ने किया। इस मौके पर हाजी मंसूब नज़मी, नईम खां, मौहम्मद सालिम, शमशाद अहमद , नईम अहमद, मौहम्मद वसी, आरिफ फारूकी , मोहम्मद तारिक, महताब नज़मी, राकिब फारूकी, उस्मान अहमद, हसीन खां आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *