प्रशिक्षण के उपरांत स्वरोजगार विकसित करे-संयुक्त कृषि निदेशक प्रयागराज
प्रयागराज।औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र खुसरोबाग प्रयागराज में चल रहे माली प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत शनिवार को संयुक्त कृषि निदेशक एस पी श्रीवास्तव द्वारा प्रतिभागियों को कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया गया कि वर्तमान समय में प्राकृतिक के खेती करना किसानों के लिए लाभकारी है उद्यान विभाग द्वारा दिए जा रहे मालियों के प्रशिक्षण में स्वरोजगार की संभावनाओं पर जोर देते हुए श्रीवास्तव द्वारा कहा गया कि यह योजना युवाओं को स्वावलंबी बनाने में सार्थक साबित होगी तकनीकी सत्र में डॉ.अनुराग रजनीकांत तायडे सहायक प्राध्यापक कीट विज्ञान विभाग सैम हिग्गिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी और विज्ञान विश्वविद्यालय प्रयागराज द्वारा पाठशाला में लगने वाले प्रमुख कीटों की पहचान तथा उनके प्रबंधन के विषय पर प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी दी गई इसके अलावा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना की तकनीकी सहायक मोहम्मद साकिब ने अपने ज्ञान से प्रतिभागियों को जागरूक किया इसके अलावा कार्यक्रम में औद्योगिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षण प्रभारी वीके सिंह तथा सहायक उद्यान निरीक्षक विवेक श्रीवास्तव उपस्थित रहे।