आईटीएस डेंटल कॉलेज में राष्ट्रीय ओरल पैथोलॉजी दिवस मनाया गया

Share

आईटीएस डेंटल कॉलेज में राष्ट्रीय ओरल पैथोलॉजी दिवस मनाया गया
आईटीएस डेंटल कॉलेज, मुरादनगर, गाजियाबाद के ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल पैथोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा दिनांक 25 फरवरी, 2025 को राष्ट्रीय ओरल पैथोलॉजी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान की डेंटल ओपीडी में आने वाले सभी मरीजों को मौखिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया गया जिससे उन्हें अपने दांतों को स्वस्थ रखने में मदद मिलेगी। इस कार्यक्रम के माध्यम से मरीज अपने मुँह की देखभाल करने के तरीकों के बारे में अधिक जान सकें। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के बीडीएस एवं एमडीएस के विद्यार्थियों के लिये विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी जिसमे हेमटोक्सिलिन और इओसिन पेंसिल, रंगोली प्रतियोगिता, सोप कार्विंग प्रतियोगिता, व क्विज प्रतियोगिता शामिल थी। इसके साथ ही एमडीएस छात्रों के लिए ‘‘मौखिक रोग संबंधी घावों की पहचान‘‘ पर आधारित एक प्रश्नावली आयोजित की गयी, जहां छात्रों ने सिर और गर्दन पर सामान्य रूप से सामने आने वाले विकृति के विभिन्न निदान को अलग करने की कला सीखी। इसके अलावा बीडीएस तृतीय वर्ष के छात्रों के लिये एक ‘‘सर्वश्रेष्ठ पोस्टर प्रतियोगिता‘‘ का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य विभिन्न मौखिक घावों  के रोगजनन को प्रदर्षित करना था। अंत में विजेताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। आईटीएस0 कॉलेज नियमित रूप से इस तरह के षिक्षण कार्यक्रम और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस आयोजित करके छात्रों के क्लीनिकल और एकेडमिक ज्ञान को बढ़ाना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ मौखिक स्वास्थ्य के बारे में ज्ञान प्राप्त हुआ जिसके लिये सभी ने आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ आरपी चड्ढा, वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा एवं कॉलेज के निदेषक-प्रधानाचार्य, डॉ देवी चरण शेट्टी को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *