बुद्धा हॉस्टल गाजीपुर में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित

Share
गाजीपुर, – गाजीपुर  प्रतिष्ठित संस्था बुद्धा हॉस्टल मंगल मड़ई, छावनी लाइन में रविवार को आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में विजयी छात्रों को सम्मानित किया गया। 9 फरवरी 2025 को आयोजित इस प्रतियोगिता में 1850 छात्रों ने भाग लिया था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व बैंक के औद्योगिक अर्थशास्त्री श्री धनंजय कुमार (अमेरिका) ने छात्रों को पुरस्कार वितरित किए।
कनिष्ठ वर्ग में अंशिक प्रजापति (बुद्धा हॉस्टल), ज्येष्ठ वर्ग में विराट सिंह (आदर्श बौद्ध रामाश्रम प्रा०वि० गाजीपुर) और वरिष्ठ वर्ग में अभिषेक यादव (राजकीय सिटी इ०का०) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर रेंजर साइकिल जीती।वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सीताराम पब्लिक स्कूल डिलिया ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ₹5000 नगद पुरस्कार और शील्ड जीती, जबकि स्टेप टू स्टोन बुजुर्गा उपविजेता रही और उसे ₹3000 नगद पुरस्कार व शील्ड प्रदान की गई। इसके अलावा 200 छात्रों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए।विशिष्ट अतिथि श्री वृजभूषण दूबे ने छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद और प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
संस्था के चेयरमैन वंशराज मौर्य ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बुद्धा हॉस्टल हर वर्ष छात्रों को नवोदय विद्यालय, विद्या ज्ञान, सैनिक स्कूल और मिलिट्री स्कूल जैसी प्रवेश परीक्षाओं में सफलता दिलाकर जिले का नाम रोशन कर रहा है।इस अवसर पर वाराणसी से आए विजेंद्र सोनकर, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. अशोक पाल, मोहित मिश्रा, हंसराज कुशवाहा, कृष्ण कुमार, शिवांशु कुशवाहा, उमेश श्रीवास्तव, संजीव गुप्ता, आजाद कुशवाहा और मर्यादा कुशवाहा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सौरभ कुमार और विपीन कुमार ने किया, जबकि परीक्षा का नियंत्रण कृष्ण कुमार ने संभाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *