शिक्षिका के तबादले पर भावुक हुए सहकर्मी व छात्र 

Share
मल्हीपुर, श्रावस्ती:- लगभग 12 वर्ष से एक ही विद्यालय में तैनात शिक्षिका के तबादले पर स्टाफ व बच्चे भावुक हो गए। शिक्षिका के विदाई के दौरान सभी ने नम आंखों से उन्हें विदा किया।
मामला पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौगोई का है। जहां पर अनुदेशक वंदना मिश्रा एक जुलाई 2013 से कार्यरत थी। जो कक्षा 7 के छात्र-छात्राओं को हिंदी/संस्कृत विषय पढ़ाती थीं। दो दिन पूर्व शनिवार को उनका तबादला कंपोजिट विद्यालय चौगोई होने के उपरांत सोमवार को एक सादे समारोह के रूप में कम्पोजिट विद्यालय चौगोई में उनका विदाई समारोह स्टाफ व बच्चों द्वारा आयोजित किया गया। इस दौरान नए कार्यस्थल पर उनकी नियुक्ति पर रवानगी से पूर्व सभी ने भावुक होकर उन्हें अंगवस्त्र व श्रीरामलला का धार्मिक चित्र भेंटकर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्रधानाध्यापक सुरेश प्रसाद, अनुदेशक रामनरेश यादव, सुनीता देवी, सहायक शिक्षक मनोज जायसवाल, पुण्डरीक पाण्डेय, शिल्पी, रेनू, आरती व शिक्षा मित्र महेश तथा रसोइया व बच्चे काफी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *