गाजीपुर – जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने समस्त विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष को सूचित किया है कि भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से प्राप्त निर्देशों के क्रम में मुख्य सचिव उ0प्र0 द्वारा दिनांक 11.02.2025 को 10.30 बजे पूर्वाह्न से 12.00 बजे अपराह्न तक SAFER INTERNET DAY का आयोजन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके क्रम मे जनपद में दिनांक 11.02.2025 को जिला पंचायत सभागर में 10.30 बजे पूर्वाह्न से 12.00 बजे अपराह्न तक कार्यशाला का अयोजन किया जायेगा जिसमें समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होने निर्देशित किया है कि अपने अधीनस्थ कार्यरत एक कर्मचारियों के साथ सुरक्षित इंटरनेट दिवस विषय पर आयोजित कार्यशाला में निर्धारित तिथि व समय पर प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।