विज्ञान प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों ने दिखाई प्रतिभा 

Share
गाजीपुर। द प्रेसीडियम इंटरनेशनल स्कूल अष्टभुजी कालोनी बड़ी बाग की विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभागी बच्चों ने अपनी मेधा का परिचय देकर लोगों की वाहवाही बटोरी। बच्चों ने विभिन्न माडलों का प्रदर्शन कर उनकी कार्यविधि से लोगों को अवगत कराया। कक्षा तीन से आठ तक के बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता के आधार पर रहट से सिंचाई, खेतों में पानी अधिक या कम होने पर सेंसर द्वारा पानी सोखने या सप्लाई करना, घरों में आग लगने पर सेंसर द्वारा बुझाना, पार्किंग, ट्रैफिक, ज्वालामुखी के काम करने का तरीका, रोबोट, सूक्ष्मदर्शी इत्यादि के मॉडल बनाये। विद्यालय के विज्ञान शिक्षक संभव श्रीवास्तव ने कहा कि इस विद्यालय में हमें न हिंदू न मुसलमान चाहिए, हमें तो सर्वोपरि विज्ञान चाहिए कि तर्ज पर प्रतिभागियों ने अपनी सोच के अनुरूप अपने माडल बना कर प्रदर्शित किया है। प्रधान अध्यापिका जाह्नवी पाटिल ने बताया कि इसमें अध्यापकों की भूमिका मात्र मार्गदर्शक की थी। सभी बच्चों ने बड़ी खूबसूरती से अपने मॉडल के कार्य सिद्धांत को प्रस्तुत किया है।

जज की भूमिका में मौजूद रूप में पीजी कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ हरेंद्र सिंह और एम ए एच इंटर कॉलेज में भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता शहाबुद्दीन तैयब ने प्रतिभागियों से उनके प्रस्तुत माडल पर चर्चा कर रहा कार्यविधि की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विद्यालय के छात्रों का आत्मविश्वास दिखता है। वे अपनी बात को अपनी भाषा में समझाने में सक्षम दिख रहे हैं और अपने उत्तर बना भी रहे हैं, यही उनकी विशेषता है। ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में बौद्धिक क्षमता का विकास होता है और वह अपनी बातों को अच्छे ढंग से व्याखित करने में सफल होते हैं। निर्णायक लोगों के साथ ही साथ उपस्थित अभिभावकों और दर्शकों ने सभी बाल वैज्ञानिकों की प्रस्तुतियों की सराहना की। उन्होंने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *