ऑफिस समय में नदारद रहते हैं सरकारी नुमाइंदे

Share
सिरसिया, श्रावस्ती:- सरकार द्वारा भले ही पारदर्शी एवं जवाबदेही प्रशासन की बात की जाती हो, लेकिन सरकारी विभागों में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों की लेट लतीफी और डेली अपडाउन की प्रवृति के कारण सरकारी दफ्तरों की दशा खराब है। सरकार द्वारा भले ही सुबह साढे नौ बजे से शाम पांच बजे तक का कार्यालय समय निर्धारित किया हुआ है लेकिन कई बार प्रशासनिक अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान सामने आया है। कई अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय से नदारद मिलते हैं। जिससे लोगों को परेशानी होती है।
ब्लॉक मुख्यालय के कई विभागों में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी रोजाना घर से ऑफिस आते हैं। आपको बताते चले कि जनपद श्रावस्ती के विकास खण्ड सिरसिया के खण्ड विकास अधिकारी जय प्रकाश के कार्यकाल व आवास पर ताला लटकता रहता है। अन्य कार्यालयों के कई अधिकारी एवं कर्मचारी भी रोजाना घर से ऑफिस आते हैं। जबकि सरकार के निर्देशानुसार मुख्यालय छोडने से पहले अपने उच्चाधिकारी से लिखित में अनुमति लेना जरूरी होता है। कई अधिकारी व कर्मचारी जब कार्यालय में नहीं होते हैं और उनसे मोबाइल पर बात की जाती है तो वे फील्ड में होने की बात कहते हैं। जबकि नियमानुसार फील्ड में जाने से पहले उनको कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कर मूवमेंट बुक में फील्ड में जाने संबंधी जानकारी का अंकन करना होता है। कई कार्मिक डेली अपडाउन की प्रवृति के कारण विभिन्न कारणों से कार्यालय निर्धारित समय पर नहीं पहुंच पाते अथवा जल्दी ही कार्यालय छोड देते हैं, जिसके कारण लोग परेशान होते है। विभागीय उच्चाधिकारी या तो निरीक्षण नहीं करते हैं और यदि करते हैं तो दोषी कार्मिकों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाती है। जिससे इस प्रवृति पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। आपको बताते चले कि सोमवार सुबह करीब 10 बजे पहल टुडे संवाददाता जब इसकी हकीकत जानने पहुंचे तो मौके पर खण्ड विकास अधिकारी के आवास पर ताला लटका हुआ मिला व कार्यालय बन्द मिला और खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित नही थे।उपस्थित कर्मचारियों से बात करने का प्रयास किया गया तो जवाब देने से बचते हुये दिखाई दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *