एच आर आइ टी  विश्वविद्यालय में हुआ टैबलेटस का वितरण

Share

एच आर आइ टी  विश्वविद्यालय में हुआ टैबलेटस का वितरण

आज उत्तर प्रदेश को डिजिटल रूप से सशक्तिकरण करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही टैबलेटस/ स्मार्ट फोन वितरण योजना के तहत एच०आर०आइ०टी० विश्वविद्यालय में टैबलेटस का वितरण किया गया। इस कार्यकम में विश्वविद्यालय के चान्सलर डा० अनिल अग्रवाल व वाइस चान्सलर डा० डी०के० शर्मा ने विभिन्न पाठ्यक्रम के छात्र एवं छात्राओं को टैबलेटस का वितरण किया। विश्वविद्यालय के चान्सलर डा० अनिल अग्रवाल ने छात्रो को सम्बोधित करते हुयें डिजिटल सशक्तिकरण की उपयोगिता के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होने अपने सम्बोधन में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनायो से अवगत कराया तथा उन योजनाओं का लाभ उठाने के लिये भविष्य में मदद करने के लिये आस्वस्त किया। टैबलेटस प्राप्त करने वाले में एमबीए, एमसीए, बीटैक एवं र्फामेसी के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहें। कार्यकम का संचालन डा० अनामिका सिंह ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्वद्यिालय के नोडल अफीसर डा० अनिल त्यागी, डीन इंजीनीयरिगं जैन सिंह, सचिन कौशिक, अनुज कुमार, जय भगावन, हर्षीता गुप्ता, लाल बहादुर, शबनम जैदी, अबिद मलिक, मुकेश बंसल आदि ने योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *