शहजाद नदी के पुल का उच्चीकरण को लेकर बु. वि. सेना ने किया प्रदर्शन
ललितपुर। बुन्देलखण्ड विकास सेना के कार्यकर्ताओं ने बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में शहजाद नदी के पुल के उच्चीकरण को लेकर प्रदर्शन किया गौरतलब है कि बु. वि.सेना विगत कई दिनों से शहजाद नदी के आसपास सौन्दर्यकरण , पुल के उच्चीकरण , घाटों का निर्माण की मांग उठाती आ रही है और ललितपुर के लोकप्रिय जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी मौके पर जाकर दौरा किया था तथा बु. वि. सेना की बहुप्रतिक्षित मांगों को उचित ठहराते हुए शहजाद नदी के अंदर 55 फुट रोड तथा घाटों के निर्माण तथा सौन्दर्यकरण को मंजूरी दे दी है । और वर्तमान में शहजाद नदी पर चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता का बु. वि. सेना ने जायजा लिया बुन्देलखण्ड विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि इन सब विकास कार्यों के अतिरिक्त शहर के मध्य से निकली शहजाद नदी पर बने अँग्रेजों के जमाने के बने उक्त पुल को ऊँचा करके रोड का चौड़ीकरण किया जाये ताकि प्रत्येक वर्ष बारिश के बाद आने वाली बाढ़ से होने वाली असुविधाओं से बचा जा सकता है । प्रदर्शन के दौरान राजमल बरया , कदीर खां , राजकुमार कुशवाहा , हनुमत हलवाई , अमरसिंह बुन्देला , फूलचंद रजक , संजू राजा , पहाड़सिंह मुन्ना त्यागी , भगवान दास चन्देल , अरुण सिंघई , प्रदीप साहू , भैय्यन कुशवाहा , नीलेश गौतम , नीरज भाई , जालम बाबा ,मुकेश प्रजापति , भगत यादव , नंदराम कुशवाहा ,खुशाल बरार , मनखुशी झा , जयपालसिंह , रोहित कुशवाहा , रामप्रसाद झा , राजेश , कामता भट्ट आदि उपस्थित रहे ।