विजयनगर स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में युवा उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने के लिए मानक युवा आइकॉन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Share

विजयनगर स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में युवा उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने के लिए मानक युवा आइकॉन कार्यक्रम का आयोजन किया गया
गाजियाबाद। कार्यक्रम में बच्चों को व उनके अभिभावकों को बीआईएस प्रतीक हॉलमार्क और आईएसआई मार्क की जानकारी दी गई और बीआईएस प्रतीक हॉलमार्क और आईएसआई मार्क उत्पाद ही क्यों खरीदें, इसके बारे में भी बताया गया । कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि मानक पदोन्नति अधिकारी गाजियाबाद आयुष राज ने किया। संगीत के माध्यम से गीत जागो ग्राहक जागो गाकर जहां उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया, वहीं जागरूकता कार्यक्रम को रचनात्मक स्पर्श दिया गया। मुख्य अतिथि मानक पदोन्नति अधिकारी गाजियाबाद आयुष राज ने कहा कि एक उपभोक्ता को अपने अधिकारों को जानना बहुत ही जरूरी है। अपने अधिकारों से अनजान लोग बाजार में ठगी का शिकार हो जाते हैं। अधिकारों के बारे में जागरूकता ग्राहक को अपने लाभों को अधिकतम करने में मदद करती है। प्रत्येक उपभोक्ता को उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में अधिक जागरूक बनाने का अवसर प्रदान करता है। सरकार भी उपभोक्ता अधिकारों की सुरक्षा पर जोर देती रहती है और नागरिकों को इसमें शामिल करने और उन्हें जागरूक करने का प्रयास करती है। अतप् उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति सदैव जागरूक रहना चाहिए। प्रधानाचार्य अंजू गौड़ ने कहा कि हर उपभोक्ता को अपने अधिकारों के प्रति सजग व सर्तक रहना चाहिए। वे सजग व सर्तक होगे तो कोई भी उन्हें ठग नहीं पाएगा। आज आए दिन लोगों के साथ ठगी होने की खबरें मिलती रहती हैं और उसका कारण हमारा जागरूक ना होना ही है। स्कूल के डायरेक्टर डॉण् करुण गौड़ ने सभी का धन्यवाद किया और कहा कि इस तरह के कार्यकम से ही उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा सकता है। कार्यक्रम में कला तियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें शीर्ष 10 छात्रों ने पदक प्राप्त किए। दो छात्रों अंशिका और अवंतिका को प्रधानाचार्य अंजू गौड़ द्वारा प्रतिष्ठित मानक ट्रॉफी से सम्मानित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *