HLM कॉलेज ने R.V कॉलेज दादरी को हराकर किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवे दिन HLM कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन का स्कोर बनाया। जिसमें हर्ष भाटी 58 और अंश चौधरी ने 57 रनों का योगदान दिया। वही एच.एल.एम के गेंदबाज विशेष ने 4 विकेट तुषार मलिक,आयुष चौधरी व हिमांशु पांचाल ने 2-2 विकेट लेकर R.V कॉलेज दादरी को 33 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश। वहीं दूसरे ग्राउंड पर हुए मैच में अमर सिंह कॉलेज लखावटी बनाम आई टी एस कॉलेज मोहन नगर में अमर सिंह कॉलेज लखावटी विजेता रही जिसमें की विशेष ने 78 बॉल में 208 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 27 चौके और 10 छक्के रहे।