22 दिसंबर को आयोजित होनी वाली पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम की तैयारियों के हेतु ब्रीफिंग
गाजियाबाद। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, विजयनगर के सभागार में 22 दिसंबर, 2024 को आयोजित होनी वाली उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम की तैयारियों के हेतु ब्रीफिंग की गयी। ब्रीफिंग के दौरान बताया गया कि प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) प्रीलिम्स एग्जाम 22 दिसम्बर 2024 को दो सत्रों सुबह 9:30 व दोपहर 2:30 पर 2—2 घंटे की समयसीमा में सम्पन्न करायी जायेगी। उक्त परिक्षा से पूर्व 19 दिसम्बर 2024 को पुन: एक बार स्टेटिक मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, सैक्टर मजिस्ट्रेट सहित अन्य सम्बंधित गणमान्यों की ब्रीफिंग करायी जायेगी, ब्रीफिंग के दौरान सम्बंधित अधिकारी गणों का उपस्थित रहना अनिवार्य है। सभी परीक्षार्थी को सूचित किया गया है कि वे किसी भी प्रकार का इलैक्टॉनिक उपकरण ना लेकर आएं। इसके साथ ही यदि वे अपने वाहन या कोई उपकरण लेकर आते हैं तो वाहन को पार्किंग व उपकरण को क्लॉक रूम में अनिवार्य रूप से जमा करा दें, किसी भी परीक्षार्थी से किसी भी प्रकार का पार्किंग शुल्क या सामान रखने का शुल्क नहीं लिया जायेगा। स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सैक्टर मजिस्ट्रेट व केन्द्र व्यवस्थापक के अलावा किसी के पास भी मोबाईल फोन नहीं होना चाहिए। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद में पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु 31 केन्द्र बनाये गये हैं। उक्त सभी केन्द्र पर एक—एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, सैक्टर मजिस्ट्रेट सहित व्यवस्था को सुदृढ़, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनायें जाने हेतु अन्य की नियुक्तियां की गयी हैं। कहा कि परीक्षा केन्द्र पर जिन लोगों की ड्यूटी लगी हो, उनके पास उनकी आईडी होनी अनिवार्य है, उनके अलावा कोई अन्य कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र में नहीं होना चाहिए। नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने और पारदर्शिता हेतु केन्द्रों पर आवश्यक जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये हैं। सभी लोग इस बात पर ध्यान दें कि दिए गये समय पर पहुंचना अनिवार्य है, हर कार्य को उसके समयानुसार ही पूर्ण करना या कराना है। माननीय मुख्यमंत्री की मंशानुसार ही नकलविहीन, पारदर्शितापूर्ण परीक्षाऐं सम्पन्न करानी है। हमें संकल्प लेना है कि हमें दी गयी जिम्मेदारी का हम पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी, समयनिष्ठता के साथ पूर्ण करेंगे। सभी परीक्षार्थियों को पेपर प्रारम्भ के समय से 45 मिनट पूर्व तक की परीक्षा केन्द्र में प्रवेश मिलेंगा, प्रथम सत्र में 8:45 पर व दूसरा सत्र में 1:45 पर। परीक्षार्थी परीक्षा समय समाप्त होने के उपरान्त ही परीक्षा केन्द्र से बाहर जा सकता है। यह बहुत ही महत्वपूर्ण परीक्षा हैं, इसलिए सभी सतर्क रहें, सावधान रहें, यह बहुत अनिवार्य है। ब्रीफिंग में मुख्य रूप से डीसीपी सिटी, एडीएम ई अन्य गणमान्य अधिकारीगण व स्टेटिक मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, सैक्टर मजिस्ट्रेट सहित अन्य सम्बंधित गणमान्य उपस्थित रहे।