6 से 14 वर्ष तक के 60 दिव्यांग बच्चों में वितरण किया गया उपस्कर उपकरण 

Share
6 से 14 वर्ष तक के 60 दिव्यांग बच्चों में वितरण किया गया उपस्कर उपकरण
उपकरण पाकर दिव्यांग बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे
एलिमको कानपुर के सहयोग से बीआरसी ज्ञानपुर में आयोजित हुआ उपकरण वितरण कैंप
भदोही। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं एलिमको कानपुर के सहयोग से बुधवार को परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अध्यनरत 6 से 14 वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने व दिव्यांग बच्चों को स्कूल पर पहुंचने व शैक्षणिक कार्य में सहयोगी आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए ब्लाक संसाधन केंद्र ज्ञानपुर में उपकरण वितरण कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न दिव्यांगताओं से ग्रस्त 60 बच्चों को उपस्कर उपकरण उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर वित्त एवं लेखाधिकारी अमन श्रीवास्तव के हाथों उपकरण प्राप्त कर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। उपकरण वितरण कैंप का शुभारंभ वित्त एवं लेखाधिकारी अमन श्रीवास्तव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कैंप में आए दिव्यांग बच्चों में 11 ट्राईसाइकिल, 12 व्हील चेयर, 1 सीपी चेयर, 05 रोलेटर, 11 टीएलएम किट, 6 बैसाखी, कैलीपर्स एवं 32 हियरिंग एड का वितरण किया गया। गौरतलब हो कि गत 30 सितम्बर को आयोजित मेजरमेंट कैंप में उक्त दिव्यांग बच्चों को उपकरण के लिए चिन्हित किया गया था। चयनित बच्चों को आज उपकरण प्रदान किया गया है। इस मौके पर एलिमको कानपुर के पुनर्वास विशेषज्ञ पी एंड वो रामानंद कुमार, ऑडियोलॉजिस्ट राजू, फैब्रिकेटिक्स नरेंद्र और मनोज के साथ जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रश्मि मिश्रा, फिजियोथेरेपिस्ट डा.जेपी सिंह, स्पेशल एजुकेटर संदीप वर्मा, मीरा प्रजापति, श्याम बहादुर यादव, राणा गोविंद, सुनील कुमार, शक्तिमान उपाध्याय, रामप्रवेश पांडेय, राम सजीवन, मनोज कुमार, सत्येंद्र कुमार द्विवेदी, राजेश पांडेय, देवराज मिश्र, विवेक पाठक, अभिषेख पाठक, सुशील उपाध्याय आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *