युवा कल्याण विभाग द्वारा तीन दिवसीय ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता का हुआ समापन

Share
युवा कल्याण विभाग द्वारा तीन दिवसीय ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता का हुआ समापन
विजेता खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाणपत्र तथा पुरस्कार से नवाजा गया
भदोही। सोमवार को मुंशीलाटपुर स्थित ज़िला स्टेडियम में युवा कल्याण विभाग द्वारा तीन दिवसीय जनपदीय उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता के समापन हुआ। खेल लीग में भारोत्तोलन, फुटबॉल, जूडो एवं कुश्ती की प्रतियोगिता का शुभारंभ एवं पुरस्कार वितरण क्रीड़ा अधिकारी अभियान मालवीय एवं वी आई रवि कुमार तिवारी युवा कल्याण विभाग द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में सर्टिफिकेट कुश्ती में सब जूनियर संदीप कुमार बिंद 57 किलोग्राम प्रथम, सीनियर में विवेक सिंह 74 किलोग्राम में प्रथम, सलामत अली 60 किलोग्राम जूनियर में प्रथम, शुभम यादव 73 किलोग्राम में प्रथम शुभम सरोज 65 किलोग्राम में प्रथम प्रशांत कुमार उपाध्याय 74 किलोग्राम में प्रथम, जूडो की खेल प्रतियोगिता में अंकित यादव 60 किलोग्राम में प्रथम, सीनियर में पंकज यादव जूडो में प्रथम, फुटबॉल में जूनियर बालिका वर्ग गोपीगंज स्पोर्ट्स क्लब, बालक वर्ग ज्ञानपुर विजेता, भारोत्तोलन में प्रशांत उपाध्याय 73 किलोग्राम वर्ग में, संदीप 55 किलोग्राम विवेक सिंह 61 किलोग्राम में प्रथम रहे। फुटबॉल में जूनियर बालिका वर्ग में गोपीगंज स्पोर्ट्स क्लब, एवं जूनियर बालक वर्ग में ज्ञानपुर विजेता रही। विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया। जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता में सहयोगी के रूप में रामधनी, विजयभान, शेषमणि, सुभाष चंद्र, राजेंद्र, बृजेश, चंचल इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *