कांधला,सालों से वांछित चल रहे इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में पुलिस के हाथ भारी सफलता मिली है। पुलिस ने इनामी बदमाश को जेल भेज दिया है।पंजाब राज्य के गांव डालू माजरा निवासी जगमेर लगभग चार साल से धोखाधड़ी, शराब तस्करी सहित कई मामलों में वांछित चल रहा था। पुलिस ने जगतार पर 25000 रुपयों के इनाम की घोषणा कर दी थी। पुलिस लगातार जगमेर की तलाश कर रही थी और दबिश दे रही थी। गुरुवार को स्थानीय पुलिस ने दबिश देते हुए पंजाब राज्य से इनामी बदमाश जगमेर को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इनामी बदमाश के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार का कहना है कि पंजाब राज्य के इनामी बदमाश जगतार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।