राजातालाब (वाराणसी)मिर्जामुराद खालिसपुर स्थित जीवा इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव 2024 के दूसरे दिन नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में अदिति शर्मा,सृष्टि श्रेयांश, दिव्या मौर्य, के साथ साथ 250 से अधिक बच्चों ने भाग लेकर अपनी अद्भुत नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों ने न केवल दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया, बल्कि पूरे माहौल को जीवंत बना दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम रहे । स्कूल के प्रबंधक विनोद तिवारी ने उन्हें अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में बच्चों ने शास्त्रीय, लोक और बॉलीवुड नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। हर प्रस्तुति में बच्चों की मेहनत, समर्पण और उत्साह साफ झलक रहा था। इस तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का उद्देश्य क्षेत्र की छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और उन्हें निखारने का अवसर देना है। प्रतियोगिता में उपस्थित अभिभावकों और अध्यापकों ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ ही उनके हुनर को पहचान दिलाने का काम करते हैं बच्चों के नृत्य ने दर्शकों के दिलों में ऊर्जा और उल्लास का संचार कर दिया। उनकी हर प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट से सभागार गूंज उठा। खासकर, लोक नृत्य की प्रस्तुतियों ने काशी की सांस्कृतिक विरासत को एक बार फिर जीवंत कर दिया। कार्यक्रम मे राम कुमार अवस्थी,तेजप्रताप शुक्ला , राजेश पटेल, मनोज मिश्रा कैलाश आदि लोग उपस्थित रहे।