सुरियावां नगर पंचायत स्थित पीस काटेज स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

Share
भदोही। शुक्रवार को नगर पंचायत क्षेत्र सुरियावां स्थित पीस कॉटेज स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्फम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि ज़िला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान विशिष्ठ अतिथि सुरियावां नगर पंचायत अध्यक्ष विनय चौरसिया ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित तथा दीपप्रज्वलित कर वार्षिकोत्सव को आरम्भ किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़ कर एक नाट्यकार्यक्रम व भक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगो का मन मोह लिया। विद्यालय में अभिभावक तथा अतिथियों ने पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढाई। इस दौरान स्कूल के प्रबन्धक डॉक्टर अजय पांडेय ने कहा कि छोटे बच्चों को उच्चस्तरीय शिक्षा देना हमारी प्रथम वरीयता एवं कर्तव्य है। कहा शिक्षा के बिना जीवन अंधकारमय होता है। इसलिए लोगो को चाइये की अपने बच्चों को शिक्षा से दूर न करके उन्हें शिक्षा से जरूर जुड़ें तभी समाज सहित उनके परिवार व देश तरक्की कर सकता है। कहा बच्चे देश के भविष्य होते है, शिक्षा उनका मौलिक अधिकार है। इस दौरान संभ्रांत नागरिकों को विद्यालय परिवार ने अंगवस्त्र तथा अयोध्या जन्मभूमि मंदिर की प्रतिमा भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर माया पांडेय, नीरज दुबे, विद्याशंकर दुबे, नितेश उपाध्याय, सतीश चंद पाण्डेय, शिव चंद उपाध्याय नीलम आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *