पुलिस ने एक सटोरिये को किया गिरफ्तार, कब्जे से 620 रुपये नगद व पर्चा सट्टा, गत्ता पैन बरामद
हाथरस। थाना अध्यक्ष योगेश कुमार ने मय टीम के साथ एक सटोरिये को गिरफ्तार किया है, इसके कब्जे से कुछ रुपये और सट्टा लिखने का सामान बरामद किया है। पुलिस ने मुकदमा लिख लिया है। पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार जुआ, सट्टे की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के निकट पर्यवेक्षण में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त को हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते समय गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से 1265 रूपये नगद व पर्चा सट्टा, गत्ता पैन बरामद हुए है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथरस जंक्शन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। परामलखन सिंह पुत्र सौदान सिंह निवासी छौक थाना हाथरस जक्शन जनपपद हाथरस के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज किया है।