आईएएमआर कॉलेज में जिज्ञासा-2024 का आयोजन
आईएएमआर कॉलेज के बायोटेक्नोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने जिज्ञासा-2024 का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम में गाजियाबाद और दिल्ली एनसीआर के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। जिज्ञासा-2024 में छात्रों की रचनात्मकता को निखारने के लिए पोस्टर, मॉडल प्रेजेंटेशन, फोटोग्राफी और कार्टून मेकिंग जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इसके अलावा, छात्रों के लिए लैब प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया ताकि वे विज्ञान के इस रोमांचक क्षेत्र के बारे में करीब से जान सकें। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को बायोटेक्नोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी जैसे विषयों के प्रति जागरूक करना और उनकी रूचि बढ़ाना था। इस कार्यक्रम में 400 से अधिक छात्रों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आईएएमआर कॉलेज की अध्यक्ष श्रीमती अंशु बंसल और ग्रुप डायरेक्टर डॉ. पी.के. वशिष्ठ ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभाग के सभी फैकल्टी सदस्यों को बधाई दी। लैब एग्जिबिशन में छात्रों ने अपनी रुचि व्यक्त की और साइंस के विभिन्न तथ्यो के बारे में जानने की उत्सुकता दिखाई