हाई-टेक इंजीनियरिंग काॅलेज, गाजियाबाद मे ’’क्राॅस रोड’’ टेक्निकल इवेंट का आयोजन
हाई-टेक इंजीनियरिंग काॅलेज, गाजियाबाद में 29 और 30 नवम्बर 2024 को वार्षिक तकनीकी और सांस्कृतिक उत्सव ’’क्राॅस रोड’’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन छात्रों की प्रतिभा, नवाचार और रचनात्मकता को प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करता है। संस्थान के चेयरमैंन श्री आनन्द प्रकाश जी ने बताया कि इस बार के ’’क्राॅस रोड’’ तकनीकी आयोजन में विविध प्रकार की गतिविधियाँ जैसे रोबो-रेस, प्रोजेक्ट एग्जीबीशन, कोड पज़ल, ट्रेजर हंट, नुक्कड़ नाटक, शोर्ट फिल्म मेकिंग, टेक्निकल पोस्टर कम्पटीशन, एड-मैड शो, फूड विदाउट फायर, रंगोली प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, नृत्य और संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के द्वारा छात्र अपने तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ कलात्मक क्षमताओं को भी प्रदर्शित करेेंगें। इस आयोजन के माध्यम से हम छात्रों को एक एैसा अनुभव देना चाहते है जो उनके शैक्षिक और व्यक्तिगत विकास में सहायक हो। संस्थान के निदेशक डा0 पंकज मिश्रा जी ने बताया कि 29 नवम्बर 2024 को 150 से ज्यादा प्रोजेक्ट छात्रों द्वारा लगाये जायेगें व 50 से अधिक काॅलेज के छात्र मौजूद रहेगें जिसमे 1000 छात्र/छात्राऐं अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग ले रहे है व इस कार्यक्रम में 2000 छात्र/छात्राऐं भाग ले रहे है। प्रमुख अतिथिः उद्धघाटन समारोह में पहले दिन प्रमुख अतिथिः के रूप में श्री मुदित गर्ग जी जनरल मैनेजर (टी) एन0एच0ए0आई0, एच0क्यू0 चीफ गेस्ट के तैर पर उपस्थिति रहेंगें, साथ ही दूसरे स्कूल और काॅलेज के प्रिसिंपल, डारेक्टर, सीनियर सेकेन्ड्ररी भी शामिल रहेगे। कार्यक्रम के दूसरे दिन 30 नवम्बर 2024 को समापन समारोह में श्री अनिल अग्रवाल जी पूर्व राज्यसभा सदस्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रहेगें। दो दिन कार्यक्रम के उपरांत 30 नवम्बर 2024 को सभी विजेताओं को मेडल, 2 लाख से ज्यादा कैश प्राईज, सर्टिफिकेट दिये जायेगें साथ ही जो छात्र अपने विश्वविद्यालय परीक्षा में अच्छा परफाॅर्मेन्स कर रहे है उन सभी को भी सम्मानित किया जायेगा।