जिला मजिस्ट्रेट ने पांच मुकदमो में स्थलीय निरीक्षण कर ‘न्यायालय आपके द्वार’ को किया चरितार्थ
त्वरित व शुचितापूर्ण निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण व सुनवाई
भदोही। “न्यायालय आपके द्वार” अभियान के क्रम में मंगलवार को जिला मजिस्ट्रेट विशाल सिंह ने शुचिता पूर्ण निस्तारण हेतु स्थलीय निरीक्षण किया, जिससे विवादित प्रकरण के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त कर त्वरित निस्तारण किया जा सके। इसी क्रम में जिला मजिस्ट्रेट द्वारा तहसील ज्ञानपुर के पकरी कला में एक एवं मौजा सागर रायपुर में तीन प्रकरण सहित गिरधरपुर में एक ,कुल पांच मुकदमों का राजस्व टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण कर सुनवाई किया गया।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अपने न्यायालय डायस पर सुनवाई के दौरान विद्वान अधिवक्ताओं एवं प्रभावित पक्षकारों के अनुरोध पर शुचिता पूर्ण निस्तारण हेतु स्थलीय निरीक्षण किया गया ।जिससे कि विवादित प्रकरण के संबंध में राजस्व टीम व दोनों पक्षकार, ग्राम प्रधान व अन्य की मौजूदगी में सभी बिंदुओं पर सम्यक सुनवाई व विचारोंपरांत त्वरित निस्तारण किया जा सके। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी ,तहसीलदार, नायब तहसीलदार को निर्देशित किया कि संबंधित न्यायालय में लंबित व विवादित प्रकरणों के संबंध में न्यायालय आपके द्वार के क्रम में स्थलीय निरीक्षण व सुनवाई करते हुए त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। स्थलीय निरीक्षण में तहसीलदार ज्ञानपुर अजय सिंह चीफ रीडर बृजनाथ सहित संबंधित कानूनगो, लेखपाल आदि उपस्थित रहे।