पी जी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के पूर्व प्राचार्य बीरेन्द्र सिंह के निधन पर शोक सभा का आयोजन
गाजीपुर। प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार जायसवाल जी की अध्यक्षता एवं प्रो प्रकाश चन्द्र पटेल जी के कुशल संचालन में पूर्व प्राचार्य डा बीरेन्द्र सिंह के निधन पर महाविद्यालय के प्रांगण में बूला सभागार में शोकसभा आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया!! प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार जायसवाल जी ने शोकसभा शोकसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्व डा बीरेन्द्र सिंह जी के द्वारा महाविद्यालय को जिस शैक्षिक ऊचाई तक पहुंचाने का समर्पित भाव से कार्य किया उसका अनुसरण करते हुए महाविद्यालय को शैक्षिक ऊचाई तक ले जाने हेतु समर्पित भाव से महाविद्यालय परिवार के सभी लोगों का दायित्व बनता है ! जिस दिन महाविद्यालय शैक्षिक ऊचाई पर पहुच जायेगा यही डा विरेन्द्र सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित होगी !! शोकसभा को सम्बोधित करते हुए प्रो सत्य प्रकाश सिंह, प्रो शिवानन्द पांडेय, डा रामानन्द चौबे, डा सन्तोष मिश्रा, डा अखिलेश सिंह, डा सुभाष सिंह डा विजय बहादुर यादव, डा धनन्जय सिंह,अश्विनी सिंह दीक्षित, ओम प्रकाश पांडेय आदि ने स्व डा बिरेंन्द सिंह के विभिन्न आयामों से एवं महाविद्यालय को शैक्षिक ऊचाई तक ले जाने के लिए किये प्रयासों से अवगत कराया ! शोकसभा मे महाविद्यालय के प्राध्यापक गण डा प्रदीप राय,डा धर्मेन्द्र मौर्य, डा सन्तोष यादव,डा सौरभ मौर्य, डा विजय कन्नौजिया, डा सुनिल सिंह पटेल, डा धर्मेन्द्र यादव, डा शेषनाथ यादव, डा धर्मेन्द्र सरोज,डा जे पी सिंह डा उपेन्द्र दूबे , डा जागृति गुप्ता, डा सन्ध्या गुप्ता, डा संजीव सिंह, डा सर्वानन्द सिंह डा मनोज सिंह, डा ब्रजेश सिंह, डा गुरु दयाल गुप्ता,डा सेनापति शुक्ला, डा अमित सिंह,डा लालमणि सिंह, डा पारसनाथ यादव, डा सुनिल कुमार सिंह गौतम , डा प्रज्ञा तिवारी, डा कुसुमलता, डा संजय पांडेय, डा श्याम नरायन यादव, डा राम जी यादव, राजेश यादव, जगदीश भारती सहित कर्मचारी गण दिलीप कुमार सिंह, शेखावत अली, राजेन्द्र यादव, शशिकांत सिंह, मोहन सिंह, हेमराज सिंह, जितेंद्र सिंह, सिद्धार्थ सिंह, मृत्युंजय सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह, राम शब्द यादव, श्याम नरायन कन्नौजिया, हरिकेश यादव, जय प्रकाश यादव, संजय तिवारी, नम्रता सिंह , मंशा यादव, कमला देवी , कुलदीप चौहान, शिवशंकर यादव, रिजवान अहमद, रियासत अली, सहित महाविद्यालय के समस्त छात्र / छात्रायें सम्मिलित रहे!! अन्त में दो मिनट मौन रखते हुए शोक ब्यक्त किया तत्पश्चात शोकसभा के समाप्ति की घोषणा अध्यक्ष महोदय द्वारा की गयी!!