दो मोटरसाइकिल व अवैध गांजे के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
गाजीपुर जखनियां। दुल्लहपुर थाना अंतर्गत धामूपुर ईट भट्टे के पास से दो शातिर अपराधियों को दो मोटरसाइकिल व 1 किलो 250 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई दुल्लहपुर थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि सीखडी बाजार में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग में पैदल गस्त के दौरान दो व्यक्ति मोटरसाइकिल को खड़ी करने लगे संदेह होने पर उन्हें रोक कर पूछताछ करने पर पता चला कि वह चोरी की मोटरसाइकिल है जिसका स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत है कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम राजू यादव उर्फ बिहारी पुत्र दुखंति यादव निवासी रामसिंहपुर थाना भुडकुडा एवं दूसरा व्यक्ति राजेश राम पुत्र कंचन राम पदुमपुर राम राय थाना भुडकुडा बताया उन्होंने बताया कि गाड़ी चोरी करते वक्त उनका चेहरा सीसी टीवी फुटेज में आने के डर से वह वापस गाड़ी वहीं खड़ी करने आए थे कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उनके ऊपर पहले से कई मुकदमे पंजीकृत हैं मुकदमों की पैरवी के लिए वे गाड़ियों की चोरी करते हैं पहले भी एक गाड़ी चोरी कर ईंट भट्ठे के खंडहर में छुपा रखे थे बताए गए स्थान पर पुलिस द्वारा साथ ले जाकर दूसरी गाड़ी भी बरामद की गई गाड़ी की डिग्गी में अवैध गांजा होने पर उच्च अधिकारियों को बताया गया व गाड़ियों के साथ इन्हें थाने पर लाकर पूछताछ की गई जिस पर पता चला कि बिहारी यादव पर कुल गाजीपुर सहित वाराणसी में 17 मुकदमे दर्ज हैं वहीं राजेश राम पर छह मुकदमे पंजीकृत है गिरफ्तार अभियुक्त को धारा 303(2),370(2), 318,438,336(2)340 बीएसएस व 8/20 एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया गिरफ्तार करने वाले टीम में उप निरीक्षक जगपति मिश्रा हेड कांस्टेबल विनोद यादव कांस्टेबल प्रभाकर यादव कांस्टेबल संदीप कुमार रहे।