द्विअर्थी, अश्लील व जातिसूचक गानों को न बजाएं, रास्तों को रखें खाली
गोला, गोरखपुर- उपनगर स्थित सुन्दरम लाॅन में थाना प्रभारी मधुपनाथ मिश्र की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गयी। बैठक के दौरान सभी दुर्गा पूजा समितियों उपस्थित रहीं। रविवार को आयोजित बैठक में प्रभारी मधुपनाथ मिश्र ने कहा कि दुर्गा पूजा समितियां पंडालों को सुरक्षित रखने के लिए सभी सुरक्षा के मानकों को पूरा करें। पंडालों में या विसर्जन के दौरान बजने वाले गानों को लेकर सावधान रहें जिससे किसी की भावनायें ना आहत हों। पंडालों को इस पर लगवाएं जिससे कोई भी मार्ग बाधित ना हो। तेज ध्वनि वाले वाद्ययंत्रो से बिमार व बुजुर्ग लोगों को दिक्कत होती है इसलिए इन वाद्ययंत्र को बजाने से परहेज करें। मुख्य बाजार में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। ग्रामीण व कस्बा की प्रतिमाओं का विसर्जन अलग अलग घाटों पर किया जाएगा इसलिए तय घाटों पर ही प्रतिमाओं को ले जायें। किसी भी प्रकार के हथियार का प्रदर्शन या किसी अन्य समुदाय को आहत करने वाले नारों को लगाना प्रतिबंधित रहेगा। वहीं समितियों के द्वारा बारी बारी से अपनी समस्याओं के बारे में बताया गया। इस दौरान सभी हल्का प्रभारी व पूजा समितियां मौजूद रहीं।