दो पक्षों में हुए संघर्ष में महिलाओं सहित कई लोग घायल
एलम,क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसोली में गांव की गली में रखीं सीमेंट की बनी सरकारी सीट को उठाने को लेकर दो पक्षों में हुए संघर्ष में तीन महिलाओं सहित एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। दोनो पक्षों ने अपना अपना डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद स्थानीय थाने पर तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है। पुलिस कार्यवाई में जुटी हुई है। क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली निवासी नौशाद पुत्र मुंशी ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उनके घर के बाहर गली में ग्राम प्रधान द्वारा सीमेंट की बनी सीट रखी हुई थी। आरोप है कि शनिवार देर रात गांव निवासी रसीदु, सलीम, मनसब, अमजद, शाहरुख, मौसम, अकबर, शाहिद और सद्दाम उक्त सीट को उठाकर ले जा रहे थे और मना करने पर उक्त लोगों ने गाली गलौज शुरू कर दी और विरोध करने पर लाठी डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। मारपीट में नौशाद पक्ष से नौशाद, गुलबहार,साहिब, साहिल, शहजाद, सोनिया और आयशा गंभीर रूप से घायल हो गए। वही रशीदु पक्ष ने भी थाने पर तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि पंचायती बेंच के विवाद को लेकर गांव निवासी शमशाद, नौशाद, गुलबाहर रोजू, नईम और शहजाद ने घर आकर हमला बोल दिया जिसमे मौसम, अकबर, सलीम, मनसब, शाहरुख, अमजद, साहिब और यासमीन घायल हो गए।दोनो पक्षों ने अपना अपना डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद स्थानीय थाने पर तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है। पुलिस ने कानूनी कार्यवाई में जुटी हुई है।