रुरल अवेयरनेस पर आयोजित किया गया वर्कशॉप 

Share
रुरल अवेयरनेस पर आयोजित किया गया वर्कशॉप
ग्रामीणों को दी गई डिजिटल फ्रॉड के खतरों से बचने की जानकारी
भदोही। रूरल अवेयरनेस वर्कशॉप का मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजन किया गया। सीएसआर ग्लोबल स्ट्रेटजिस्ट टीसीएस आनंद पांडेय द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी से लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान आनंद पांडेय ने कार्यशाला में ग्रामीण निवासियों को डिजिटल फ्रॉड के विभिन्न प्रकार, इसके खतरों और इससे बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि आजकल डिजिटल फ्रॉड बहुत आम हो गया है और ग्रामीण क्षेत्रों में इसके बारे में जागरूकता बहुत कम है। इस कार्यशाला का उद्देश्य लोगों को डिजिटल फ्रॉड के बारे में जागरूक करना और उन्हें इससे बचाव के तरीके सिखाना है। कार्यशाला में डिजिटल फ्रॉड के विभिन्न प्रकार जैसे कि फिशिंग, फ्रॉड कॉल, ऑनलाइन धोखाधड़ी आदि के बारे में चर्चा की गई। श्री पांडेय ने लोगों को यह भी बताया कि कैसे वे अपने खातों को सुरक्षित रख सकते हैं और डिजिटल फ्रॉड से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला बहुत उपयोगी है और इससे ग्रामीणों को डिजिटल फ्रॉड के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला।
इस मौके पर उपायुक्त मनरेगा राजाराम, जिला विकास अधिकारी ज्ञान प्रकाश, डीपीआरओ संजय मिश्र, डीआईओएस अंशुमान, ग्राम प्रधान व  जनपदवासी आदि उपस्थिति रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *