जीएसटी विभाग के आरसी बकायेदारों से वसूली के लिए संयुक्त टीम गठित: डीएम
मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर राजस्व कार्याे व कर-करेत्तर कार्याें की डीएम ने की समीक्षा बैठक
भदोही। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर राजस्व कार्याें, राजस्व न्यायालयों व कर-करेत्तर कार्याें की समीक्षा बैठक मंगलवार को डीएम विशाल सिंह व एडीएम वित्त एवं राजस्व कुंवर वीरेंद्र मौर्य द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ
की गई। डीएम ने प्राचार्य पॉलिटेक्निक को निर्देशित किया कि डिजी शक्ति के अन्तर्गत आधार ऑथेन्टिफिकेशन करा चुके केएनपीजी व राधे आईटीआई के सूचीबद्ध छात्रों को स्मार्ट फोन व टैबलेट वितरण कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान डीएम ने जीएसटी विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त जीएसटी को 60 टॉप आरसी बकायेदारों की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वहीं तहसीलवार एसडीएम की अध्यक्षता में जीएसटी अधिकारी संबंधित तहसीलदार, एसएचओ व पुलिस फोर्स की टीम का गठन करते हुए वसूली अभियान चलाया जाए। सीएम डैशबोर्ड पर खराब परफॉमेंस के कारण ड्रग इंस्पेक्टर को शो-काज नोटिस जारी करने का निर्देश दिए गए। डीएम ने परिवहन, आबकारी, राजस्व, अधिशासी अधिकारी, खनन आदि विभागों को अभियान चलाकर लक्षित राजस्व वसूली किए जाने पर बल दिया। उन्होंने आईजीआरएस की समीक्षा में असंतुष्ट फीडबैक शिकायतकर्ता से संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए वेतन रोकने व शो-काज नोटिस जारी करने निर्देश दिए। डिफॉल्टर असंतोष जनक अवशेष वाले विभागों व अधिकारियों को अधिक लम्बित आवेदन पाए जाने पर स्पष्टीकरण का आदेश दिया। हैसियत नामा में लम्बित आवेदनों को प्रतिदिन अनुश्रवण करते हुए निस्तारण का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। डीएम ने परिवहन विभाग को गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन बढ़ाने व प्रवर्तन कार्य करते हुए ओवरलोडिंग पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला आबकारी अधिकारी को अनुपालन आख्या में दिए गए निर्देशों को पूर्ण करते हुए अवैध शराब की तस्करी को पकड़ते हुए आबकारी राजस्व बढ़ाने का निर्देश दिए गए। डीएम ने पेट्रोल पंप, राइस मिल, शराब की दुकानों, गैस एजेंसियों पर औचक निरीक्षण करते हुए कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिए। वहीं एसडीएम को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली पूरी करें। इसमें किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर एसडीएम ज्ञानपुर अरूण गिरि, भदोही भान सिंह, समस्त तहसीलदार, जिला आबकारी अधिकारी, एआरटीओ, खनन अधिकारी समस्त अधिशासी अभियंता, अधिशासी अधिकारी व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।