कंपोजिट विद्यालय पड़वनिया में चोरों ने किया कई कीमती सामानों की चोरी

Share
कंपोजिट विद्यालय पड़वनिया में चोरों ने किया कई कीमती सामानों की चोरी
प्रधानाध्यापिका ने घोरावल कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर सामान बरामदगी के लिए लगाई गुहार
घोरावल(सोनभद्र)। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के शिवद्वार पुलिस चौकी अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय पड़वनिया में चोरों ने कई कीमती सामानों की चोरी कर ली। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने पुलिस को तहरीर देकर मामले का खुलासे के साथ सामान की बरामदगी की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार, शनिवार को शिक्षक पठन – पाठन करा विद्यालय बंद करा कर घर चले गए। 17 सितंबर तक विद्यालयों में अवकाश घोषित था। 18 सितंबर को भारी बारिश के कारण बीएसए द्वारा स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया था, परंतु सूचना न होने पर विद्यालय की रसोईयां विद्यालय पहुंची तो वहां का नजारा देख उसके होश उड़ गए। विद्यालय में किचन एवं एक कमरे का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था। प्रधानाध्यापिका नागवंती देवी ने बताया कि, सूचना पाकर जब वह विद्यालय पहुंची तो पाया कि विद्यालय से स्मार्ट एलईडी टीवी, सेटअप बॉक्स, किचन के बर्तन, बोर्ड रिमोट, ब्लूटूथ स्पीकर समेत कई सामान गायब मिले। प्रधानाध्यापिका ने घटना से विभागीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस को सूचना दी। प्रधानाध्यापिका ने पुलिस को तहरीर देकर सामान की बरामदगी की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *