नि:शुल्क टीकाकरण अभियान की वाहन रैली को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

Share
पशुओं की सुरक्षा के लिए अवश्य लगवाएं टीका: डीएम
नि:शुल्क टीकाकरण अभियान की वाहन रैली को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
भदोही। डीएम विशाल सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में एलएसडी “लंपी स्किन रोग” निशुल्क टीकाकरण अभियान की वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया। यह अभियान 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा। इस अवसर पर आयोजित पशुपालक जागरूकता गोष्ठी में डीएम ने पशुपालकों को एलएसडी के बारे में जागरूक करने और गोवंशीय पशुओं में फैल रहे लम्पी स्कीन डिजीज के रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने पर बल दिया।
इस दौरान डीएम ने कहा कि यह रैली न केवल एलएसडी के बारे में जागरूकता फैलाने में मदद करेगी बल्कि पशुपालकों को अपने पशुओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय करने के लिए प्रेरित करेगी। अपने समस्त गोवंशो को एलएसडी टीकाकरण के साथ टैग अवश्य लगवाने के लिए उन्होंने प्रेरित किया। यह टीकाकरण पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालकों के द्वार पर निःशुल्क लगाया जा रहा है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.डीपी सिंह ने लंपी स्किन डिजीज एलएसडी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया कि गोवंशों में होने वाली संक्रामक बिमारी है। जिसमे गोवशों के शरीर पर कठोर उभरी हुई गांठे, तीव्र बुखार, छाती एवं जननांग में सूजन, आंख और नाक से पानी का स्राव एवं पशुओं में दूध की पैदावार का कम होना यह लक्षण है। कभी-कभी गर्भवती पशुओं का गर्भपात भी हो सकता है। यदि इस बिमारी का एक हफ्ते के अंदर उपचार नही किया जाता है तो पशु की मृत्यु भी संभव है। इस बिमारी में गोवंशो की मृत्यु दर एवं संक्रमण दर बहुत अधिक होती है। उन्होंने बताया कि चलाए जा रहे अभियान में पशुपालन विभाग द्वारा 11 टीमों का गठन किया गया है। अभियान के अंर्तगत 1,70,000 गोवंशीय पशुओं में टीकाकरण किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *