मुख्य अतिथि एजाज अंसारी ने इस्लामिक क्विज के विजेता बच्चों को किया पुरस्कृत 

Share
मुख्य अतिथि एजाज अंसारी ने इस्लामिक क्विज के विजेता बच्चों को किया पुरस्कृत
मुख्य अतिथि द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता बच्चों के साथ 40 छात्रों में वितरित किया गया सांत्वना पुरस्कार
भदोही। नगर के पीरखांपुर मोहल्ले में स्थित मदरसा अरबिया मदीनतुल इल्म में हमारी कल्चर व नबी-ए-करीम स.अलै.की सीरत पर पिछले दिनों आयोजित किए गए क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए सोमवार को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि समाजसेवी व वरिष्ठ कालीन निर्यातक एजाज अहमद अंसारी ने विजेता बच्चों के बीच प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार देकर उनको सम्मानित किया। इसके साथ ही 40 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। मुख्य अतिथि ने इस क्विज प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से हिंदी तथा अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को अपने कल्चर व नबी-ए-करीम स.अलै.की सीरत को जानने और उस पर अमल का मौका मिलेगा। क्विज प्रतियोगिता के आयोजक मौलाना अब्दुस्समद जियाई ने बताया कि पिछले दिनों आयोजित प्रतियोगिता में ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल, मदर हलीमा पब्लिक स्कूल, सनबीम, सेंट मेरिज स्कूल, सेंट जेवियर्स स्कूल, एमए समद इंटर कॉलेज, भदोही गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज व ज्ञानदेवी बालिकाओं इंटर कॉलेज में अध्ययनरत 400  छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता पिछले 9 वर्षो से आयोजित किया जा रहा है। अभी फिलहाल
छात्रों में पुरस्कार का वितरण किया गया है। छात्राओं में पुरस्कार का वितरण नगर के अजीमुल्लाह चौराहे पर स्थित ईदगाह में महिलाओं के लिए आयोजित होने वाले इज्तेमा के दौरान वितरित किया जाएगा। इस मौके मौलाना रजब अली, सीए आलम अंसारी, हसीन सिद्दिकी आदि सहित काफी संख्या में बच्चे मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *