मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद भी विद्युत व विजलेंस टीम कर रही उपभोक्ताओं को परेशान
भदोही। विद्युत व विजलेंस टीम द्वारा नगर में प्रतिदिन कहीं न कहीं चेकिंग अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही है। जहां पर विभाग द्वारा चेकिंग के नाम पर उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है। हालांकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यह निर्देश दिए गए हैं कि चेकिंग के नाम पर किसी भी उपभोक्ता को परेशान न किया जाए। लेकिन इसके बावजूद भी उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है। पूर्व में बिजली विभाग व विजलेंस टीम द्वारा चेकिंग व छापेमारी के नाम पर उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा था। मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में आते ही उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि चेकिंग के नाम पर किसी भी उपभोक्ता को बेवजह परेशान न किया जाए। लेकिन इसके बावजूद भी भदोही के बिजली विभाग व विजलेंस टीम में कोई सुधार नहीं हुआ। उनके ऊपर मुख्यमंत्री के आदेश का भी कोई असर नहीं पड़ा। सुबह के समय 6 बजे जब लोग सोएं हुए थे। तभी विजलेंस टीम मोहल्लों में पहुंचकर छापेमारी शुरू कर दी। विजलेंस टीम की इस कार्रवाई के कारण उपभोक्ताओं में काफी रोष देता गया। उपभोक्ताओं ने कहा कि इनके ऊपर तो मुख्यमंत्री के आदेश का भी कोई असर नहीं है। जबकि मुख्यमंत्री द्वारा साफतौर से बिजली विभाग के अधिकारियों को हिदायत दिए गए थे कि चेकिंग के नाम पर किसी भी उपभोक्ता को परेशान न किया जाए। ऐसा कर बिजली विभाग व विजलेंस टीम प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व सरकार की छवि को धूमिल करने पर तुले हुए हैं। ऐसा कर उनके द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को बदनाम किया जा रहा है। ताकि लोग समझे कि यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर बिजली विभाग द्वारा की जा रही है। ऐसा बिजली व विजलेंस टीम द्वारा क्या किया जा रहा है यह तो फिलहाल वहीं बता सकते हैं। लेकिन मुख्यमंत्री के सख्त हिदायत के बावजूद भी उनके द्वारा की जा रही सख्ती और उपभोक्ताओं को परेशान किए जाने से उत्तर प्रदेश सरकार की छवि धूमिल हो रही है।