राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य ने किया जनपद का भ्रमण

Share
राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य ने किया जनपद का भ्रमण
प्राथमिक विद्यालय घसिया बस्ती का निरीक्षण कर बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने व संपर्क मार्ग को सही करने का दिया निर्देश
सोनभद्र। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती निर्मला सिंह पटेल जी ने बुधवार को भ्रमण कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालय घसिया बस्ती का निरीक्षण किया। जहाँ उन्होँने बच्चो की उपस्थिति बढ़ाने व स्कूल तक आने जाने वाले संपर्क मार्ग को सही कराने का भी निर्देश दिया। इस दौरान आयोग के सदस्य द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय दुद्धी का निरीक्षण किया गया, जिसमें विद्यालय भवन की साफ सफाई व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए गए। मान्यता प्राप्त दारुल उलूम कादरिया नूरिया बघाड़ू मदरसा दुद्धी का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान  प्रबंधक मो० हसनैन, प्रधानाचार्य महमूद आदम द्वारा बच्चों को उपलब्ध कराये जाने वाले व्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराया गया। मदरसा में मिड डे मिल (मध्यान्ह भोजन) शुरू करायें जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। भ्रमण कार्यक्रम में प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी इंद्रावती कुमारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक दीपिका सिंह, जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, ओ.आर.डब्ल्यू शेषामणि दुबे, महिला थाना प्रभारी सविता सरोज, खण्ड शिक्षा अधिकारी रावर्टसगंज, दुद्धी, प्रभारी प्रधानाध्यापिका आदि उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *