बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के समय हुए हिंदुओं के नरसंहार के विरोध में जनाक्रोश रैली

Share
बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के समय हुए हिंदुओं के नरसंहार के विरोध में जनाक्रोश रैली
बलरामपुर/ विगत दिनों बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के समय हुए हिंदुओं के नरसंहार हिंदुओं की हत्याएं, मंदिरों को तोड़े जाने के विरोध में आज “हिंदू रक्षा समिति” बलरामपुर,के बैनर तले विभिन्न हिन्दू संगठनों ने एक हिंदू जनाक्रोश रैली निकाली।यह जनाक्रोश रैली रमना पार्क से आरंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए वीर विनय चौराहे पर पहुंची। विभिन्न जत्थे में आए हुए कार्यकर्ता यहीं से एकत्र होकर हाथों में भगवा ध्वज व “बांग्लादेशी हिंदुओं की हत्या बंद करो”, “बांग्लादेश सरकार मुर्दाबाद”, “बांग्लादेश में हिंदू उत्पीड़न बंद करो”, “भारत माता की जय”, “जय श्री राम”, जैसे उद्घोष लगाते हुए चल रहे थे वीर विनय चौराहे पर रैली एक सभा के रूप में परिवर्तित हो गई । रैली को मुख्य अतिथि जगद्गुरु स्वामी ओम प्रपन्नाचार्य जी “मानस किंकर जी महाराज” ने संबोधित करते हुए कहा कि सनातन संस्कृति ने कभी भी किसी दूसरी संस्कृति के ऊपर आक्रमण नहीं किया परंतु आज पूरे विश्व की अलग-अलग सभ्यताएं सनातन संस्कृति को ही लक्ष्य करके नष्ट करने का प्रयास कर रही है।  अहिंसा में विश्वास रखने वाला हिंदू समाज अपने धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान भी करेगा। संबोधन के क्रम में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत पदाधिकारी राकेश वर्मा गुड्डू ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्याएं एक अंतरराष्ट्रीय सुनियोजित षडयंत्र का भाग है जो कि बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्याएं कराकर भारत को भी लक्ष्य करना चाहती हैं, इसलिए भारत के हिंदुओं को अपना अस्तित्व सुरक्षित रखने के लिए हर परिस्थिति हेतु तैयार रहना होगा। उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार तत्काल रुकना चाहिए।  सभा के पश्चात प्रधानमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी को विहिप जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव  के नेतृत्व में सोपा गया।सभा की अध्यक्षता देवी पाटन मंदिर के महंत मिथलेश नाथ योगी ने किया।सभा का संचालन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समन्वयक नीलमणि शुक्ला ने किया,   इस अवसर पर महंत गेल्हापुर बृजानंद जी महराज ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियों सहित संघ के विभाग प्रचारक प्रवीण,विभाग संघ चालक सौम्य अग्रवाल,विभाग कार्यवाह अमित गुप्ता,विहिप के प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख धर्मेंद्र जी,जिला प्रचारक जितेंद्र, ,नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप धीरू सिंह,डीपी सिंह बैस,सुबीर श्रीवास्तव,अजय श्रीवास्तव,रेशम सिंह, ,सौरभ रतन पांडे, डॉ राकेश चंद्रा,डॉक्टर कुलदीप विश्वकर्मा, रमेश पाहवा,संजय शर्मा,सचिन, अविनाश मिश्रा,डॉक्टर तुलसीश दुबे, रूपेश मिश्र, इत्यादि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *